Loksabha Election 2024: इस चुनाव में सुल्तानपुर की जनता किसका देगी साथ, फिर खिलेगा कमल या दौड़ेगी साइकिल
Sultanpur Loksabha Election 2024: सुल्तानपुर सीट से भाजपा ने एक बार फिर मेनका गांधी पर भरोसा जताया है. 2019 में यहां से मेनका गांधी जीती थीं और इससे पहले उनके बेटे वरुण गांधी भी यहीं निर्वाचित थे. ऐसे में देखना होगा कि क्या इस बार भी सुल्तानपुर की जनता भाजपा को ही सिर आंखों पर बैठाएगी या फिर साइकिल का सहारा बनेगी. देखिये क्या कहते हैं सुल्तानपुर के वोटर बाबू.