loksabha elections 2024: मथुरा के वोटर के मन क्या, जनता किसके साथ, किसकी बनेगी बात, देखें इलेक्शन की राम-राम
Mar 13, 2024, 20:54 PM IST
Mathura Loksabha Election 2024: मथुरा लोकसभा सीट पर बीजेपी लगातार दो बार से जीतती आ रही है, और इस बार भी भाजपा ने हेमा मालिनी पर मथुरा सीट के लिए भरोसा जताया है, लेकिन क्या मथुरा का वोटर वाकई इस बार भाजपा के साथ है या किसी और की नैया लगाएगा पार, देखें इलेक्शन की राम-राम में मथुरा के बरसाना से जनता के मन की बात.