UP Loksabha Election 2024: 2024 में हाथरस की जनता किसके साथ? जानिए किस मुद्दे पर जनता करेगी वोट?
Hathras Loksabha Election 2024: हाथरस लोकसभा सीट से भाजपा ने अलीगढ़ की खैर विधानसभा से विधायक और यूपी सरकार में राजस्व मंत्री अनूप बाल्मीकि पर भरोसा जताया है और अनूप बाल्मीकि को हाथरस लोकसभा से अपना उम्मीदवार बनाया है. भाजपा के राजवीर दिलेर यहां से मौजूदा सांसद हैं. इनके पिता भी यहां से कई बार के सांसद रह चुके हैं. बीजेपी हाई कमान ने राजवीर दिलेर को दरकिनार करते हुए खैर विधायक और राजस्व मंत्री पर भरोसा जताया गया है. अनूप बाल्मिकी अलीगढ़ जिले की गभाना तहसील के गांव रकराना के मूल निवासी हैं. अब मौजूदा हालात में जनता उनपर कितना भरोसा करेगी ये जानने के लिए ज़ी मीडिया की टीम ऑन ग्राउंड पहुंची. देखिए हाथरस से इलेक्शन की राम-राम.