पूज्य राजनजी महाराज की कथा या प्रवचन नहीं, ये डांस वीडियो हो रहा वायरल
Rajanji Maharaj Video: प्रसिद्ध कथावाचक पूज्य राजनजी महाराज का एक डांस रील इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पूज्य राजनजी महाराज एक महिला के साथ कपल डांस करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो कब और कहां का इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. बता दें कि ज़ी मीडिया वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.