कुमार सानू बना पंडित, दूल्हा-दुल्हन के सात फेरों में सुरों से समां बांधा, देखें वीडियो
Dulha Dulhan Viral Video: दूल्हा दुल्हन के समय पंडित जिन मंत्रोच्चार के साथ वर वधू को सात वचनों की याद दिलाते हैं, वो आजकल के युवाओं को नहीं सुहाता. लेकिन कुमार सानू बने एक पंडित ने तो विवाह समारोह में समां बांध दिया. कुमार सानू के गाने गाकर सबका दिल जीत लिया. बैंड बाजा बाराती की जरूरत ही नहीं पड़ी.