बौनी गायें देख हैरान न हो, भैंस जैसा दूध पर आधा चारा खाती हैं ये कामधेनु
Oct 12, 2022, 11:09 AM IST
Small Cow :ऐसी बौनी गायों ( Dwarf Cows) को देख हैरान न हों. ये भैंस (Buffalo) जैसा ज्यादा फैट वाला दूध देती हैं औऱ बेहद कम चारा खाती हैं. उन्हें पुंगानुर कहते हैं. इसे पोडा थुर्पु ब्रीड के नाम से भी जाना जाता है.