Punit Superstar: इंसान ही नहीं बंदर भी हैं पुनीत सुपरस्टार के फैन, देखिए बंदरों के साथ कैसे मचाया धमाल
Jul 17, 2023, 18:54 PM IST
Punit Superstar Viral Video: सोशल मीडिया पर अपने अनोखे वीडियोज से ट्रेंड में रहने वाले पुनीत सुपरस्टार का एक नया वीडियो इनदिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है. तेजी से वायरल होते नए वीडियो में पुनीत बंदरों को तरबूज खिला रहे हैं. बंदर भी बड़े प्यार से पुनीत के हाथों से तरबूज ले रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोग खुब पसंद कर रहे हैं और जमकर शेयर कर रहे हैं.