Bhagwant Mann News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान नदी की धारा में गिरने से बाल-बाल बचे
Punjab CM Bhagwant Mann Video: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत आज उस वक्त हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए जब वो शाहकोट के पास सतलुज दरिया के बांध में आई दरार का जायजा लेने के लिए बोट में सवार थे. बोट जैसे ही नदी के तेज बहाव में पहुंची डगमगा गई और भगवंत मान गिरने से बाल-बाल बचे.