Dog viral video: मालिक ने कुत्ते के साथ किया अनोखा कारनामा ,यूजर्स देखकर रह गए दंग
Jan 26, 2023, 17:45 PM IST
Dog viral video: आप सभी लोग अपने कुत्ते को प्यार करते होंगे और उनके साथ खेलते भी होंगे. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमे मालिक अपने कुत्ते के साथ अनोखी कलाकारी करते हुए नजर आ रहा है. मालिक ने कुत्ते को ऐसा अनोखा कपड़ा पहनाया जिसमें कुत्ते को देख हर कोई हंस हंसकर लोट पोट हो रहा है. यूजर्स भी इस वीडियो को पसंद कर जमकर शेयर कर रहे है. देखिए यह शानदार वीडियो.