Viral Video: अजगर को सपेरे ने समझ लिया खिलौना, फिर जो हुआ रोंगटे खड़े कर देगा
Python Viral Video: अजगर को वैसे तो एक सुस्त जीव माना जाता है लेकिन जब वह आक्रमण करता है उसके जबड़े और या पकड़ से बच पाना नामुमकिन जैसा होता है. इस वीडियो में देखिये कैसे जब एक शख्स अजगर के साथ मस्ती कर रहा था तो अजगर ने उसके मुंह को ही अपने जबड़े में ले लिया.