Kannauj News: गांव में घुसे विशालकाय अजगर को देख भाग छूटे लोग, देखिये कैसे हुआ रेस्क्यू
Python Rescue Video: कन्नौज के खिदिरपुर गांव में कई फुट लंबा एक अजगर घुस आया, जिसे देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. गांव में अजगर की सूचना पर सर्व मित्र को बुलाया गया. जिसके बाद बड़ी मुश्किल से अजगर को रेस्क्यू कर दूर जंगल में छोड़ा गया.