Video: दिवाली की रात विशाल अजगर ने गांव में मचाया हड़कंप, देखिये कैसे हुआ रेस्क्यू
प्रदीप कुमार राघव Thu, 31 Oct 2024-1:24 pm,
Kushinagar/ Pramod Kumar Gour: कुशीनगर के पड़रौना के हिरनहां गांव में दिवाली के मौके पर गांव में विशालकाय अजगर दिखने से हड़कंप मच गया. लोगों ने तुरंत इसकी खबर सांप पकड़ने वालों को दी. जिसके बाद बड़ी मुश्किल से अजगर पर काबू पाया गया.