अजगर को रगड़ रगड़ कर नहलाने वाला ये है जिगरवाला, वीडियो वायरल
Jul 28, 2023, 19:45 PM IST
ये है असली जिगरवाला. भाई कुत्ते-बिल्ली ही नहीं हाथी को भी नहलाते देखा होगा पर अजगर को कोई नहलाए तो बात है.ऐसे ही एक शख्स अजगर को नहलाते दिखा.उसने शैंपू लगाकर अजगर को खूब रगड़ा.फिर पानी डाल डालकर उसे नहलाया.अजगर भी खूब मस्ती से नहाता रहा. जी मीडिया इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता