Anaconda Video: कैसे होता है विशालकाय अजगर का शिकार, वीडियो देख रुक-सी जाएंगी सांसें
Python Trapped Video: एनाकोंडा फिल्म का विशालकाय अजगर तो आपको याद ही होगा. अगर आपने वह फिल्म नहीं देखी तो वैसे ही अजगर के शिकार का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक अजगर को मुर्गे का शिकार करना भारी पड़ जाता है.