Jama Masjid: `जामा मस्जिद पर उठाई उंगली, तो तोड़ देंगे` गुस्से में क्या बोले कासमी Video
Aug 06, 2023, 23:18 PM IST
Meerut Jama Masjid: मेरठ के मौलाना कारी शफीकुर्रहमान कासमी के एक भड़काऊ बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्होंने इतिहासकार केडी शर्मा के एक दावे के विरोध में ये बयान दिया है कि कोई भी शख्स अगर मेरठ की जामा मस्जिद (Meerut Jama Masjid) की तरफ उंगली उठाएगा, तो वो उसकी उंगली तोड़ देंगे और अगर आंखें उठाएगा तो वो उसकी आंखें फोड़ देंगे. कारी शफीकुर्रहमान कासमी (Qazi Shafiqur Rahman kasmi) का यही भड़काऊ और विवादा वाला बयान तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. Watch viral Video