Rabbit Vs Cobra: कोबरा सांप के साथ खरगोश ने की सरेआम छेड़खानी, परेशान सांप को भागना पड़ गया
Jun 23, 2023, 13:09 PM IST
सोशल मीडिया पर एक खरगोश और सांप का का मज़ेदार वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल इस वीडियो में ये खरगोश सांप के साथ फाइट करते हुए नज़र आ रहा है. हर कोई खरगोश और सांप की इस लड़ाई को देखकर हैरान हो गया है. आप भी देखिए.....