प्रगट भगवान राधा रमण का मनाया गया प्राकट्य उत्सव, भक्तो के जयकारों से गूंज उठा मंदिर
May 05, 2023, 15:36 PM IST
धार्मिक नगरी वृंदावन के सप्त देवालयों में से एक राधा रमण मंदिर में शालिग्राम से स्वयं भू प्रकट ठाकुर श्री राधा रमण लाल का आज 481 वा प्राकट्योत्सव मनाया गया. प्रातः काल से ही मंदिर के सेवायतो द्वारा ठाकुर राधा रमण लाल का पंचामृत से अभिषेक किया गया. इसके बाद ठाकुर जी का श्रृंगार किया गया, देश विदेश से आए भक्तो ने नाचते झूमते हुए ठाकुर जी का प्राकट्योत्सव मनाया। मंदिर प्रांगण राधा रमण लाल के जयकारों से गुंजायमान हो उठा..