जानवरों की तरह पत्नी को पीट रहा नशेड़ी पति, महिला लगा रही बचाने की गुहार, देखें वीडियो
Sep 25, 2022, 09:27 AM IST
सैय्यद हुसैन अख्तर/रायबरेली: यूपी के रायबरेली का एक वायरल वीडियो घरेलू हिंसा कानून को ठेंगा दिखाने वाला साबित हो रहा है. यहां नशे में धुत्त एक पति अपनी पत्नी को सरेआम चप्पलों से पीट रहा है. जानवरों की तरह बाल पकड़ कर खींच रहा है और निरीह पत्नी खुद को बचाये जाने की गुहार लगा रही है. पत्नी को पीटने वाला पति नशेड़ी दबंग भी है.मामला ऊंचाहार थाना इलाके के हसनगंज गांव का है. यहीं का रहने वाला रामजीत अपनी पत्नी को घर में पीट रहा था. पत्नी रूबी अपने बचाव के लिए बाहर भागी तो यह हैवान उसे बीच गांव सरेराह भी पीटता रहा. इसी बीच किसी ने वीडियो बनाकर वायरल किया तो पुलिस हरकत में आई. फिलहाल पति फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. तहरीर मिलते ही सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.