VIDEO: धान की कटाई करते समय, जब दिखा अजगर, देखें पूरे गांव वालों ने फिर क्या किया!
Nov 02, 2022, 09:45 AM IST
सैय्यद हुसैन/अख्तर रायबरेली: यूपी के रायबरेली में धान की कटाई करते समय विशाल अजगर के निकलने पर महिलाओं में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम व पुलिस ने रेस्क्यू कर कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ लिया. मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के गंगेहरा गुलालगंज का है. यहां गांव निवासी सोनू द्विवेदी के खेतों में महिलाएं धान की फसल काट रही थीं तभी अचानक खेत में विशाल अजगर निकलकर सामने आ गया.ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ लिया. इस पूरी घटना का वीडियो वायरल होने के बाद शहर भर में इसकी चर्चा है.