वोट मांगने जा रहे नेताओं से हिसाब मांग रही जनता, बुर्का पहनी भाजपा प्रत्याशी का वीडियो वायरल
Apr 27, 2023, 23:36 PM IST
रायबरेली : रायबरेली में चुनाव प्रचार के दौरान अजीबो गरीब वीडियो वायरल हो रहे हैं. इसी कड़ी में नसीराबाद नगर पंचायत का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो जनप्रतिनिधियों के लिए सबक भी है. दरअसल नसीराबाद नगर पंचायत से निवर्तमान अध्यक्ष अनीसा बानो भाजपा के टिकट पर फिर से चुनाव मैदान में हैं. पिछले कार्यकाल में सृजित हुई नसीराबाद नगर पंचायत में अनीसा बानों तीन साल अध्यक्ष रही हैं. इस बार फिर भाजपा के टिकट पर चुनाव में उतरीं तो जनता के बीच वोट मांगना उनके लिए मुश्किल बन गया. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि प्रचार के दौरान एक महिला उनसे पूछ रही है कि तीन साल में उन्होंने किया ही क्या है. अनीसा बानो इतना सुनने के बाद आग बबूला भी हो जाती हैं.