रायबरेली में जमीनी विवाद में हमलावर हुआ शख्स, गालीबाज होमगार्ड का वीडियो हो रहा वायरल
May 16, 2023, 02:00 AM IST
रायबरेली : रायबरेली में एक होमगार्ड का महिला को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. होमगार्ड ने इस दौरान महिला पर हमला भी किया, लेकिन पूरे घटनाक्रम की वीडियो बनते देख रुक गया. घटना कुछ दिन पुरानी की बताई जा रही है. महिला का आरोप है कि उसने बलात्कार का भी प्रयास किया है. मामला मिल एरिया थाना इलाके की रहने वाली है. यहां कचौंधा ननकारी गांव के रहने वाले होमगार्ड का पड़ोस की महिला से जमीनी विवाद चला आ रहा है. इसी मामले में होमगार्ड का महिला पर हमलावर हो गया था.