Video: बगैर माइक और बिजली के ही गरजीं प्रियंका, मोबाइल की रोशनी में हुई जनसभा
Priyanka Gandhi Raebareli Rally: बुधवार को रायबरेली में प्रियंका गांधी की जनसभा में अचानक बिजली चली गई. इसके बाद प्रियंका गांधी को बगैर माइक के ही गाड़ी पर चढ़कर जनका तो संबोधित करना पड़ा. और लोग मोबाइल टॉर्च लेकर जनसभा में डंटे रहे.