GF-BF Viral Video: प्रेमी जोड़े को मिली ऐसी सजा, वीडियो देख हर GF-BF का कांप उठेगा दिल
Raebareli Viral Video: रायबरेली में एक प्रेमी युगल को तालिबानी सज़ा दिये जाने का मामला सामने आया. यहां प्रेमी और प्रेमिका को बीच गांव में पेड़ से बांधकर थप्पड़ों से पीटा गया. मामला सरेनी थाना इलाके के कोहरू मजरे रालपुर गांव का है. यहां प्रेमी युगल को पेड़ से बांधकर पीटा जाता रहा और ग्रामीण तमाशबीन बने वीडियो बनाते रहे. इन्ही में से किसी ने वीडियो वायरल किया तो पुलिस हरकत में आई. आनन फानन में एसओ सरेनी पुलिस टीम के साथ गांव पहुँच कर मामले की जांच में जुट गए.