Raebareli: शादियों में दूल्हा-दुल्हन के लिए बंदे ने कार को बना दिया हेलीकॉप्टर, वीडियो वायरल

Nov 15, 2022, 14:47 PM IST

Raebareli Man Converted Car Into Chopper: कोरोना काल में धीमे या बिल्कुल ठप हो चुके काम - धंधों को दोबारा रफ्तार देने के लिए लोग नए नए प्रयोग कर रहे हैं. ऐसा ही एक प्रयोग सामने आया रायबरेली में. यहां कारोबारियों ने शादियों में बुक करने के लिए कार को हेलीकॉप्टर का लुक दिया है हेलीकॉप्टर जैसी दिखने वाली कार हवा में तो नहीं उड़ेगी लेकिन इसमें बैठने पर एहसास हेलीकॉप्टर वाला ही आएगा. दरअसल इसकी छत और टेल पर जो फैन लगे हैं उनकी आवाज और इसमें लगाई गई लाइट्स हेलीकॉप्टर से मैच करती हैं. यही वजह है कि यह भले ही सड़क पर चलेगा लेकिन फीलिंग हेलीकॉप्टर जैसी देगा.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link