बड़े काम की बंदरिया... झाड़ू-बर्तन से रोटी तक हर काम में मास्टर, रायबरेली की रानी का वीडियो वायरल
Dec 30, 2024, 16:51 PM IST
Monkey Viral Video: यूपी के रायबरेली जिले में रानी नाम की बंदरिया हैं, जो एक निपुण गृहिणी की तरह घर का सारा कामकाज निपटाती है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो रोटी बनाने, बर्तन धोने से लेकर सिल-बट्टे पर पीसने तक का सारा काम बेहद करीने से करती हुई दिखाई दे रही है. रानी घर के सारे काम करते दिख रही है.सिल बट्टे पर हर चीज पीस कर भी उसने दिखाया. वीडियो देख हर कोई हैरान है