जब पुलिसवालों ने ही एक पुलिस वाले को बुरी तरह से पीटा, Watch Viral Video
Dec 27, 2022, 21:22 PM IST
Raebareli Viral Video: अब तक आपने पुलिस द्वारा अपराधियों या प्रदर्शनकारियों पर डंडे बरसाते देखा होगा लेकिन रायबरेली जिला जेल में अलग ही तस्वीर देखने को मिली. यहां 5 सिपाही एक सिपाही को फाइबर स्टिक से जानवरों की तरह पीटते हुए नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित सिपाही आरोप है कि भंडारे में अच्छा खाना नहीं बनने से निजी कैंटीन की बिक्री प्रभावित हो रही है इसी को लेकर कैंटीन संचालकों ने अपने विश्वासपात्र सिपाहियों से उसे उसे पिटवाया.