Raebareli: रात के अंधेरे में सरकारी दवाइयों को कूड़े में फेंकते दिखे सरकारी डॉक्टर, वीडियो वायरल
Nov 17, 2022, 11:21 AM IST
Raebareli Video Viral: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के औचक निरीक्षण के दौरान CMO को फटकार के बाद भी रायबरेली का स्वास्थ्य महकमा सुधरा नहीं है. यहां CHC से महज 400 मीटर की दूरी पर government unexpired medicines कूड़े में पड़ी मिली. यह वही दवाइयां हैं जो गर्भवती महिलाओं को दी जाती हैं. खास बात यह है दवाइयों को ठिकाने लगाने के लिए खुद सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर जैसल पहुंचे थे. इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने बनाकर वायरल कर दिया जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. डीएम माला श्रीवास्तव ने पूरे मामले की जांच कराए जाने की बात कही है.