Raebareli: जब किसी पर आकाशीय बिजली गिरती है तो क्या होता है, देखिए इस वीडियो में
Oct 11, 2022, 15:45 PM IST
Lightning Fell on Tree Viral Video Raebareli: अक्सर हम खबरें पढ़ते और सुनते हैं कि अमुक स्थान पर आकाशीय बिजली गिरी और इसकी जान चली गई या फिर इतना नुकसान हो गया. लेकिन क्या आपने कभी देखा है कि जब आकाशीय बिजली गिरती है तो क्या होता है. इस वीडियो में देखिए कैसे जब एक सूखे हुए पेड़ के ऊपर पर अकाशी बिजली गिरी तो वह कोयले की तरह दहक उठा. यह वीडियो रायबरेली के किसी गांव का बताया जा रहा है जो इंटरनेट पर लगातार वायरल हो रहा है.