IIT BHU: रफ्तार के शो में भीड़ हुई बेकाबू, पुलिस ने बंद कराया शो WATCH VIDEO
Jan 23, 2023, 16:43 PM IST
Raftaar in IIT BHU: वाराणसी के आईआईटी-बीएचयू की तरफ से चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम 'काशी यात्रा' में बीती रात भीड़ बेकाबू हो गई. भगदड़ जैसे माहौल के चलते पुलिस ने शो में दखल देते हुए कार्यक्रम को बंद कराया. बता दें कि कल रात मशहूर रैपर रफ्तार का शो चल रहा था, इसी दौरान भीड़ इतनी बेकाबू हो गई कि वह महिलाओं के बने बैरिकेडिंग के अंदर भी आ गई, जिससे चीख-पुकार मच गई और अंत में रैपर रफ्तार को भी बीच में कार्यक्रम छोड़कर जाना पड़ गया. देखिए वीडियो.