Kanpur Viral Video: जबरन बीयर पिलाया, मुंह में लगा दी सिगरेट, कानपुर की CSA यूनिवर्सिटी में MBA छात्रों से रैगिंग का वीडियो वायरल
Kanpur Viral Video: कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय में रैगिंग का मामला सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि हॉस्टल में सीनियर छात्र जूनियर को घेरकर रैगिंग ले रहे हैं. किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने पूरे मामले में जांच के आदेश दिए हैं. दरसल CSA यूनिवर्सिटी कैंपस में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम हॉस्टल का है. यह वीडियो तीन अक्टूबर की रात का बताया जा रहा है. सहमे छात्रों ने बताया कि सीनियर्स रात 2:30 बजे हॉस्टल में आए और गाली-गलौज शुरू कर दिया. इतना ही नहीं कुछ सीनियर कमरे के अंदर आकर जूनियर्स को जबरन बीयर और सिगरेट पिलाने लगे. आरोप है कि इसका विरोध किया तो सीनियर ने पिटाई कर दी. यहां रहने वाले (MBA) के 100 से ज्यादा छात्र खौफ में हैं.