हाय गर्मी... जब राहुल गांधी ने रैली में बोतल से उड़ेला पानी तो बज गई पब्लिक में तालियां
Rahul Gandhi Viral Video: कांग्रेस नेता राहुल गांधी जिस भी चुनावी रैली में जाते हैं, अलग ही अंदाज दिखाते हैं. ऐसा ही कुछ देवरिया लोकसभा चुनाव रैली में देखने को मिला, जब उन्होंने कहा, गर्मी है काफी और सिर पर पानी की बोतल उड़ेल ली.