राहत! रेलवे ने IRCTC को दी हिदायत, वेंडर्स ना वसूलें यात्रियों से मनमाने पैसे
Jun 23, 2022, 02:09 AM IST
रेल यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर है. अब रेलवे स्टेशनों पर वेंडर्स मनमाने पैसे नहीं वसूल सकेंगे. इंडियन रेलवे ने आईआरसीटीसी को दी सख्त हिदायत दी है. अगर वेंडर्स ज्यादा पैसे लेते मिले, तो उन पर सख्त कार्रवाई होगी. ऐसे में उनका लाइसेंस भी निरस्त हो सकता है. अब वेंडर्स को यात्रियों को एमआरपी या डिस्काउंट में प्रोडक्ट्स देने होंगे. खुले सामानों की रेट लिस्ट काउंटर पर रखना अनिवार्य है. समस्या होने पर यात्री/शिकायत कर सकते हैं. हालांकि, छोटे शहरों और मेट्रो सिटी के रेट में अंतर हो सकता है.