UP Weather Update: यूपी में 72 घंटे के लिए बारिश का अलर्ट, जानिए आपके शहर के लिए क्या दी गई चेतावनी
Sep 12, 2023, 12:03 PM IST
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में हो रही झमाझम बारिश ने मौसम का रुख ही बदल दिया है. राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश ने आफत मचा दी है. रविवार रात से शुरू हुई बारिश सोमवार को भी जारी रही. वहीं मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है. मंगलवार को रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर समेत कुछ जिलों में तेज बारिश होने उम्मीद जरूर जताई गई है. मौसम विभाग ने प्रदेश की कई जगहों पर भारी बारिश और वज्रपात की संभावना जताई है. कई जगह पर बारिश के चलते स्कूल बंद कर दिए गए हैं. वहीं उत्तराखंड में बारिश के चलते हालात खराब हैं. यूपी के मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तेजी से राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं.