झमाझम बारिश में निकली रावण की हेकड़ी तो कनपुरियों ने ऐसी ली चुटकी, वीडियो वायरल
Oct 06, 2022, 14:09 PM IST
Rava Dahan : कानपुर (Kanpur) के परेड रामलीला ग्राउंड (Parade Ramleela Ground) में बाऱिश के दौरान रावण दहन का ऐसा नजारा था कि कनपुरिये चुटकी लेने से नहीं चूके. रावण दहन तो भारी बारिश में नहीं हो पाया. लंकेश यानी दशानन के झुके सिर को लेकर खूब बातें हुईं.