`गोरी नाचे रे नागौरी नाचे` गाने पर देसी भाभी ने मचाया धमाल, डांस स्टेप की हो रही तारीफ
Sep 25, 2022, 15:45 PM IST
सोशल मीडिया पर इन दिनों डांस के वीडियो काफी पंसद किए जा रहे हैं. खासकर हरियाणवी और राजस्थानी गाने पर डांस का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. ऐसा ही एक वीडियो खूब वायरल हो है जिसमें एक महिला गोरी नाचे रे नागौरी नाचे'पर जबरदस्त डांस कर रही है. आप भी देखें ये वीडियो..