साली ने स्टेज पर किया जीजा के सामने गजब का डांस, वीडियो से साली को देख नहीं हटेगी नज़र
Apr 15, 2023, 19:54 PM IST
सोशल मीडिया पर एक राजस्थानी लड़की का डांस वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में राजस्थानी लड़की डीजे पर अपने जीजा के साथ शानदार डांस करती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में लड़की राजस्थानी गाने पर एक के एक डांस स्टेप्स कर रही है. हर कोई जीजा साली ( jija sali) के इस वीडियो को पसंद कर रहा है. आप ही देखिए .