चाचा दे रहे डांसरों को टक्कर, राजस्थानी गाने `चौधरी लागे घणे रो फुटरो` पर लगाए ऐसे ठुमके..आंखे फाड़ देखती रह गई पब्लिक
Sep 15, 2022, 17:09 PM IST
सोशल मीडिया (Social Media) पर आजकल डांस के वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. महिलाओं के डांस वीडियो तो यूजर्स खूब पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर कुछ अलग हटकर डांस भी जमकर देखे जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बुजुर्ग Rajasthani गाने चौधरी लागे घणे रो फुटरो..पर डांस कर रहा है. इस वीडियो को देखकर आप झूमने लगेंगे.