Viral Video: राजस्थानी चाचा ने वो कर दिखाया, जो जवान छोरे भी नहीं कर पाते
Old Man Viral Video: कहते हैं पुराने लोगों का खानपान अच्छा था इसलिए उनकी हड्डियों में बहुत जान होती है. इस वीडियो में राजस्थानी चाचा को ही देख लीजिये, चाचा के शरीर में ऐसी लचक और फुर्ती है कि जवान छोरों के लिए ऐसा कर पाना आसान नहीं है. चाचा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है.