Viral Video: ताऊ ने जो किया वो जिम जाने वाले करके तो दिखा दें, देखें वीडियो
Power Lifting Viral Video: तंदरुस्त और स्वस्थ शरीर केवल जिम जाने से ही नहीं बनता शरीर की मजबूती के लिए देसी खाना भी होना चाहिए. इस वीडियो में देखिये कैसे एक राजस्थानी ताऊ अपने जबड़े से ही ड्रम को उठा कर दिखा रहे हैं. ये वीडियो उन लोगों के लिए चुनौती है जिन्होंने जिम में खोखली बॉडी बनाई है.