VIRAL:`छज्जे उपर बोयो री बाजरो` राजस्थानी गाने पर देसी गर्ल ने मचाया धमाल, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
Sep 24, 2022, 07:45 AM IST
Rajasthani Dance Video: राजस्थानी सिंगर भंवर खटाना के राजस्थानी गानों को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद करते हैं. राजस्थानी गानों पर जमकर रील्स और वीडियो बनाते हैं. 'छज्जे उपर बोयो री बाजरो' राजस्थानी गाने पर एक देसी गर्ल का धमाकेदार डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देसी गर्ल जमकर कमर लचकाते हुए नजर आ रही है.