Rajasthan: पति के राजस्थान का CM बनते ही पत्नी पहुंचीं मथुरा, बेटे संग की दंडवत परिक्रमा
Mathura News: अपने पति भजन लाल शर्मा के राजस्थान का मुख्यमंत्री बनने के बाद उनकी पत्नी गीता शर्मा अपने बेटे के साथ मथुरा पहुंची. यहां वे अपने बेटे के साथ गोवर्धन गिरिराज की दंडवत परिक्रमा करते कैमरे में कैद हुईं. आपको बता दें कि पिछले 15 साल से सीएम भजनलाल का परिवार ये परिक्रमा कर रहा है.