Gutka Icecream: गुटखा के शौकीन चाव से देख रहे ये वीडियो, आपने देखा क्या
Gutka Icecream Viral Video: इंसान नई-नई चीजों में स्वाद ढूंढता रहता है. अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही गुटखा आइसक्रीम को ही देख लीजिए. देखिये कैसे मशहूर पान मसाला और गुटका से आइसक्रीम बनाई जा रही है. गुटका प्रेमियों के मुंह में इस वीडियो को देखकर पानी आ रहा है, तो वहीं कुछ लोग इसे देखकर उल्टी भी कर सकते हैं.