Raju Srivastava Health: नशा मुक्ति केंद्र पर युवकों ने लिया संकल्प, `राजू भइया ठीक हो जाए तो हम शराब पीना छोड़ देंगे`
Aug 20, 2022, 17:17 PM IST
Raju Srivastava Health: हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव बीते 10 दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं. बीते दिनों उनके ब्रेन को मृत घोषित कर देने के बाद से उनके चाहने वालों की धड़कने बढ़ गई हैं, ताजा अपडेट के अनुसार राजू की हालत में पहले से सुधार देखा गया है, उनके PRO गर्वित नारंग ने बताया कि डॉक्टर्स ने दिमाग के इंफेक्शन को कंट्रोल कर लिया है. उनका हार्ट और बीपी नॉर्मल काम कर रहा है. अभी तक एंटीबायोटिक के हैवी डोज दिए जा रहे थे. इन्हें अब कम कर दिया गया है. दोबारा इंफेक्शन न हो, इसके लिए डॉक्टर्स ने ICU में परिजनों की एंट्री भी बंद कर दी है. देश भर में राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ के लिए दुआएं की जा रही है, इसी बीच कानपुर के नशा मुक्ति केंद्र से भी राजू श्रीवास्तव के चाहने वालों की एक तस्वीर सामने आई. खबर के मुताबिक युवकों ने उनके लिए भगवान से प्रार्थना की और कहा, ''भगवान अगर राजू भैया को ठीक कर देंगे तो हम रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. कभी शराब को हाथ नहीं लगाएंगे...