Raju Srivastava: राजू नहीं बल्कि ये था इस हास्य कलाकार का असली नाम, जानिए 50 रुपये लेकर करते थे कौन-सा काम..
Sep 21, 2022, 15:00 PM IST
Raju Srivastava: 1993 से कामेडी की दूनिया में कदम रखने वाले राजू श्रीवास्तव आज हम सबके बीच नहीं रहें. बीते 10 अगस्त को कार्डियक अरेस्ट होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां एक लंबे इलाज के बाद हास्य कलाकर की सांसों की डोर टूट गई और अस्पताल में ही उन्होंने अपनी अंतिम सांसे ली.. लगभग 30 सालों के कामेडी के इस सफर में राजू श्रीवास्तव ने कामेडी की एक नई परिभाषा हम सभी के सामने पेश की..राजू ने एक से एक शो किए, फिल्मों में काम किया और हजारों स्टेज शो कर जनता को अपना दीवाना बनाया. अपने जीवन में राजू ने ऐसे कई काम किए जिसके लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा. देखिए राजू श्रीवास्तव की याद में बना यह अनोखा वीडियो...