Video: भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने जमघट पर खूब लड़ाए पेचे, वीडियो हुआ वायरल
Dinesh Sharma Flying Kite Video: हर बार की तरह यूपी के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और मौजूदा राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने जमघट का त्योहार पतंगबाजी करके मनाया. इस त्योहार के अवसर पर दिनेश शर्मा छत पर पेचे लड़ाते हुए दिखाई दिये.