अलग मूड में नजर आए राकेश टिकैत, कहा- मोदी 3 बार बनें प्रधानमंत्री
Jun 05, 2022, 22:36 PM IST
सियासत भी बड़ी गजब की चीज है. सियासत करने वालों का पल भर में रंग, जुबान और चोला बदल जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कानपुर मामले को लेकर कल ही सरकार पर कई आरोप लगाए. वहीं, आज उन्होंने कहा, "मोदी 3 बार बने प्रधानमंत्री... फेर बने फेर बने". इतना ही नहीं उन्होंने सीएम योगी को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी. देखें वीडियो...