Rakhi Sawant: राखी सावंत ने फौज ज्वाइन कर हाथों में थामा हथियार, ड्रामा क्वीन का क्या है नया इरादा
Rakhi Sawant Viral Video: राखी सावंत ने फौज ज्वाइन कर ली है या फिर ये ड्रामा क्वीन राखी सावंत का नया नाटक है. राखी सावंत सेना की वर्दी में दिखीं.हाथ में एके 47 भी थी राखी सावंत के पास.राखी सावंत इस हाल में प्रशंसकों के बीच घिरीं. बोलीं, जो इंसान जंग में जाता है वो टेढ़ा हो जाता है.