Raksha Bandhan 2022: 11 अगस्त या 12 अगस्त, जानें कब है रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त और भद्रा काल
Wed, 10 Aug 2022-2:25 pm,
रक्षाबंधन का त्योहार हमेशा सावन मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है, लेकिन इस बार रक्षाबंधन को लेकर कुछ ज्यादा ही कंफ्यूजन है. इस बार पूर्णिमा के दिन भद्रा पड़ रहा है और भद्रा काल में राखी नहीं बांधी जाती है. दरअसल भद्राकाल को ज्योतिष शास्त्र में अशुभ माना गया है. तो इस साल रक्षा बंधन 11 अगस्त को मनाना चाहिए या फिर 12 अगस्त को, आइए आपको बताते हैं. दरअसल इस बार पूर्णिमा तिथि 2 दिन पड़ रही है. 11 तारीख को जो पूर्णिमा है उसमें भद्रा नक्षत्र है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भद्रा में कोई शुभ काम नहीं किया जाता इस लिहाज से रक्षाबंधन 12 अगस्त को ही मनाया जाना चाहिए. पंचांग के अनुसार 11 अगस्त 2022 को सूर्य देव के साथ चतुर्दशी तिथि रहेगी और इस दिन सुबह 10:58 से पूर्णिमा तिथि शुरू हो जाएगी और इसके साथ भद्रा भी लग जाएगी. यह भद्राकाल रात 8:50 तक रहेगा और क्योंकि भद्राकाल में श्रावणी पर्व को मनाना निषेध माना गया है, ऐसे में 11 अगस्त को रात 8:50 के बाद ही राखी बांधना शुभ रहेगा. हालांकि 11 अगस्त को भी कुछ समय के लिए भद्रा दोष नहीं रहेगा और उस वक्त राखी बांधी जा सकती है. आइए अब आपको बताते हैं राखी बांधने की सही विधि क्या है. धार्मिक मान्यता है कि राखी बांधते वक्त भाई का मुख पूर्व दिशा की ओर और बहन का मुख पश्चिम दिशा में होना चाहिए. राखी बांधने के लिए सबसे पहले अपने भाई के माथे पर रोली चंदन और अक्षत का टीका लगाएं. इसके बाद भाई को घी के दीपक से आरती करें, और इसके बाद राखी बांधकर उनका मुंह मीठा करें और अगर संभव हो तो सप्रेम भोजन के लिए आग्रह करें.