Watch Video : बांके बिहारी की भक्ति में लीन विधवा माताएं बांधेगी, पीएम मोदी को राखी
Aug 10, 2022, 10:36 AM IST
रक्षाबंधन भाई और बहन के प्रेम और सुरक्षा की भावना का प्रतीक है. ऐसा में मथुरा की विधवा मताएं पीएम मोदी को राखी बांधेगी. आइए आपको बताते हैं पूरा मामला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए हजारों की संख्या में राखियां बनाई गई है. करीब 1000 राखियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए पांच महिला लेकर दिल्ली जाएंगी. इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. बता दें कि इन राखियों पर पीएम मोदी की फोटो लगाई गई है. सभी राखियां इन विधवा माताओं द्वारा तैयार की गई हैं, जो चाहती हैं कि उनकी और उनके देश की रक्षा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूं ही करते रहें. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री की कलाई पर अपने हाथ से बनी राखियों को बांधने के लिए माताएं काफी उत्साहित हैं. देखें वीडियो...