Raksha Bandhan 2023: भाई नहीं है तो अपनी रक्षा के लिए किसे बाधें राखी, जानें क्या कहते हैं शास्त्र
Raksha bandhan 2023 Shubh Upay: रक्षाबंधन भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक त्योहार है. इस दिन बहने अपने भाई को राखी बांधकर उनकी सलामती की मन्नत मांगती हैं और भाई भी उनकी रक्षा का वचन देते हैं. लेकिन अगर किसी बहन के भाई नहीं हो तो शास्त्रों के अनुसार उसे किसे राखी बांधनी चाहिए. इस वीडियो में ज्योतिषाचार्य किशन माहेश्वरी जी बता रहे हैं कि शास्त्रों के अनुसार किसे राखी बांधन शुभ और फलदाई रहता है.